कार में सवार दम्पति को नकावपोश बदमाशों ने मारी गोली
Related Videos
BY: patrika
Britney Spears
Hudson Leick
Desirable Women
Parody Music
Country
Grunge
Metal
Pop
Trailer Trash
Top 20 Channels
Mia Zapata
Driving Test
Video Discription: कार में सवार दम्पति को नकावपोश बदमाशों ने मारी गोली
#Car me sawar#Dampati ko #Nakabposho ne mari goli
मथुरा थाना कोसीकलां क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर नकाबपोश बदमाशों ने कार में सवार दम्पति को गोली मार दी। गोली लगने के कारण 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मृतक महिला को पोस्टमार्टम और घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है और जल्द ख़ुलासे की बात कह रही है। शनिवार की रात मथुरा के कोकिलावन स्थित शनि मंदिर से एमआईटी मार्केट जे ब्लॉक फरीदाबाद निवासी सुनील (35) पुत्र रामकिशन और पत्नी प्रीति उम्र करीब (32) दर्शन करने के लिए आये थे। शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौटे तो एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दम्पति की कार को ओवर टेक कर उनकी कार पर फायरिंग झोंक दी। कार में सवार सुनील और उसकी पत्नी प्रीति को गोली लग गयी। प्रीति की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और सुनील के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जाँच शुरू कर दी है। वही घटना स्थल पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी ग्रामीण श्रीश चंद, सीओ जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार पहुँचे।
#Car me sawar#Dampati ko #Nakabposho ne mari goli
मथुरा थाना कोसीकलां क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर नकाबपोश बदमाशों ने कार में सवार दम्पति को गोली मार दी। गोली लगने के कारण 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मृतक महिला को पोस्टमार्टम और घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है और जल्द ख़ुलासे की बात कह रही है। शनिवार की रात मथुरा के कोकिलावन स्थित शनि मंदिर से एमआईटी मार्केट जे ब्लॉक फरीदाबाद निवासी सुनील (35) पुत्र रामकिशन और पत्नी प्रीति उम्र करीब (32) दर्शन करने के लिए आये थे। शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौटे तो एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दम्पति की कार को ओवर टेक कर उनकी कार पर फायरिंग झोंक दी। कार में सवार सुनील और उसकी पत्नी प्रीति को गोली लग गयी। प्रीति की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और सुनील के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जाँच शुरू कर दी है। वही घटना स्थल पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी ग्रामीण श्रीश चंद, सीओ जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार पहुँचे।
--